Method to worship of Sai Baba - Sai Shradha Saboori

Shradha Saburi

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Saturday, May 19, 2018

demo-image

Method to worship of Sai Baba

Responsive Ads Here

श्री साई बाबा की पूजन 

sai-satcharitra3



श्री साईं बाबा की पूजन उसी तरह है जिस तरह हम दुसरे देवी देवताओ की पूजा करते है . ऐसा माना जाता है की भगवान और गुरु तो सच्चे प्रेम से ही खुश हो जाते है . वो बस यह चाहते है की उन्हें मानने वाला इंसान अच्छे दिल वाला सभी की सोचने वाला हो .
फिर भी हम आपके लिए शिरडी के साई बाबा की कुछ पूजा विधि बता रहे है
Shirdi_Sai_Baba_3

साई बाबा की पूजा की विधि

1) साईं बाबा का पवित्र स्नान : साईं बाबा की मूरत या फोटो को सबसे पहले आप त्रिमिद (पानी , दूध और दही ) का मिश्रण से स्नान करना चाहिए . फिर साफ़ पानी से पुनः स्नान कराकर साफ़ रेशमी कपडे से धीरे धीरे पोछना चाहिए .
2) 2 दीपक साईं बाबा के नाम जलाना : श्री साईं बाबा के श्रदा और सबुरी को समर्प्रित 2 दीपक साईं बाबा के आगे घी से जलाने चाहिए . घी के दीपक में घी इतना डाले की वो कम से कम २० मिनिट तक जल सके
3) साईं सतचरित्र का पाठ : श्री साई सत्चरित्र का फिर पाठ करे या बाबा साईं के बारे में दिल से मनन करे उन्हें दिल से धन्यवाद दे जो उन्होंने अपने भक्तो के लिए किया . आप फिर साई बाबा के 108 नाम वाली नामवाली का पाठ भी कर सकते है
4) साईं बाबा के मंत्र उचारण : श्री  साई बाबा के मंत्रो का उच्चारण करे . जय जय साईं राम साईं राम हरे हरे या ॐ साईं नाथाय नमः ॐ श्री शिर्डी देवाय नमः
5) साईं बाबा को भोजन अर्पण : श्री साईं बाबा को फिर भोजन फल फ्रूट अर्पण करे ..........वही भोजन अर्पण के बाद आप प्रसाद ले ले और बचे हुए भोजन को गाय कुते और अन्य जीवो में बाँट दे ....
6) श्री साईं बाबा मनन : हर दिन श्री साईं बाबा से अपने दिल की बात कहे ....उन्हें अपना मित्र गुरु समझ कर हमेशा उनसे जुड़े रहे | उन्हें महसूस करे | साईनाथ के दो अनमोल रत्न पर पूर्ण विश्वास रखे जो है श्रद्दा और सबुरी |
7)साईं बाबा के 11 विचार : अब आपको साई बाबा के वे 11 विचार का मनन करना चाहिए | 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages